Sangya in Hindi Grammar with Examples | संज्ञा हिंदी व्याकरण Trick | Sangya Hindi Vyakaran Trick

25


Sangya in Hindi Grammar with Examples | संज्ञा हिंदी व्याकरण Trick | Sangya Hindi Vyakaran Trick



परिभाषा

संसार के किसी भी प्राणी, वस्तु, स्थान, जाति या भाव, दशा आदि के नाम को संज्ञा (Sangya) कहते हैं।

निम्नलिखित उदाहरण से हम संज्ञा तथा उनके प्रकार आसानी से समझ सकते हैं।
भारत एक विकासशील देश है।
नरेन्द्र मोदी भारत के सजग नेता हैं।
गंगा एक पवित्र नदी है।
कुरान मुसलमानों का पवित्र ग्रन्थ है।
आज मोहन बहुत खुश है.
त्योहार हमारे घर खुशियां लाता है.
क्रिकेट भारत का लोकप्रिय खेल है.
मोहन रोज़ दो गिलास दूध और चार अंडे खाता है।


ऊपर लिखे वाक्यों में सभी चिन्हित शब्द संज्ञा के किसी ना किसी प्रकार हैं.
भारत- देश का नाम
नरेन्द्र मोदी, मोहन - व्यक्ति का नाम
गंगा - नदी का नाम
कुरान - ग्रन्थ का नाम
मुसलमानों - विशेष समुदाय का नाम
ग्रन्थ - किताब की विशेष श्रेणी का नाम
क्रिकेट - खेल का नाम
गिलास - बर्तन का नाम
दूध, अंडा - खाद्य पदार्थ का नाम
खुशियां - विशेष मनः स्थिति (भाव) का नाम

संज्ञा के भेद - (Sangya ke Bhed):


1. व्यक्तिवाचक संज्ञा (Vyakti Vachak Sangya)

गुलाब, दिल्ली, इंडिया गेट, गंगा, राम आदि


2, जातिवाचक संज्ञा (Jativachak Sangya) - 

गधा, क़िताब, माकन, नदी आदि


3. भाववाचक संज्ञा -(Bhav Vachak Sangya) 

सुंदरता, इमानदारी, प्रशन्नता, बईमानी आदि

जातिवाचक संज्ञा के दो उपभेद हैं -

4. द्रव्यवाचक संज्ञा (Dravya Vachak Sangya) तथा

5. समूहवाचक संज्ञा (Samuh Vachak Sangya).


इन दो उपभेदों को मिला कर संज्ञा के कुल 5 प्रकार हो जाते हैं। अब संज्ञा के सभी प्रकार का विस्तृत वर्णन नीचे किया गया है-

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा (Vyakti Vachak Sangya)

जिन शब्दों से किसी विशेष व्यक्ति, विशेष प्राणी, विशेष स्थान या किसी विशेष वस्तु का बोध हो उन्हें व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है,

जैसे- रमेश (व्यक्ति का नाम), आगरा (स्थान का नाम), बाइबल (क्रिताब का नाम), ताजमहल (इमारत का नाम), एम्स (अस्पताल का नाम) इत्यादि.

2. जातिवाचक संज्ञा (Jativachak Sangya)

वैसे संज्ञा शब्द जो की एक ही जाति के विभिन्न व्यक्तियों, प्राणियों, स्थानों एवं वस्तुओं का बोध कराती हैं उन्हें जातिवाचक संज्ञाएँ कहते है।

कुत्ता, गाय, हाथी, मनुष्य, पहाड़ आदि शब्द एकही जाति के प्राणियों, वस्तुओं एवं स्थानों का बोध करा रहे है।
जातिवाचक संज्ञा के अंतर्गत निम्नलिखित दो है -

(क) द्रव्यवाचक संज्ञा -(Dravya Vachak Sangya)

जिन संज्ञा शब्दों से किसी पदार्थ या धातु का बोध हो, उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है।
जैसे - दूध, घी, गेहूँ, सोना, चाँदी, उन, पानी आदि द्रव्यवाचक संज्ञाएँ है।

(ख) समूहवाचक संज्ञा -(Samuh Vachak Sangya)

जो शब्द किसी समूह या समुदाय का बोध कराते है, उन्हें समूहवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे - भीड़, मैला, कक्षा, समिति, झुंड आदि समूहवाचक संज्ञा हैं।

व्यक्तिवाचक संज्ञा का जातिवाचक संज्ञा के रूप में प्रयोगः (Vyakti Vachak Sangya Use In form of Jatl Vachak Sangya)


व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ कभी कभी ऐसे व्यक्तियों की ओर इशारा करती हैं, जो समाज में अपने विशेष गुणों के कारण प्रचलित होते हैं। उन व्यक्तियों का  नाम लेते ही वे गुण हमारे मस्तिष्क में उभर आते है, जैस-

हरीशचंद्र (सत्यवादी), महात्मा गांधी (महात्मा), जयचंद (विश्वासघाती), विभीषण (घर का भेदी), अर्जुन (महान् धनुर्धर) इत्यादि।

कभी कभी बोलचाल में हम इनका इस्तेमाल इस प्रकार कर लेते हैं।

1. इस देश में जयचंदों की कमी नहीं । (जयचंद- देशद्रोही के अर्थ में)

2. कलियुग में हरिशचंद्र कहां मिलते हैं । (हरिशचंद्र- सत्यवादी के अर्थ में प्रयुक्त)

3. हमें देश के विभीषणों से बचकर रहना चाहिए। (विभीषण- घर के भेदी के अर्थ में प्रयुक्त)


जातिवाचक संज्ञा का व्यक्तिवाचक संज्ञा के रूप में प्रयोग-(Jativachak Sangya Use In form of Vyakti Vachak Sangya)


कमी-कभी जातिवाचक संज्ञाएँ रूढ़ हो जाती है । तब वे केवल एक विशेष अर्थ में प्रयुक्त होने लगती हैं- जैसे:

पंडितजी हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे।

यहाँ 'पंडितजी' जातिवाचक संज्ञा शब्द है, किंतु भूतपूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू' अर्थात् व्यक्ति विशेष के लिए रूढ़ हो गया है। इस प्रकार यहाँ जातिवाचक का व्यक्तिवाचक संज्ञा के रूप में प्रयोग किया गया है।

राष्ट्रपिता गांधी जी ने हरिजनों का उद्धार किया । (राष्ट्रपिता गांधी)

नेता जी ने कहा- "तुम मुझे खून दे, मैं तुम्हें आजादी कॅरा । (नेता जी - सुभाष चंद्र बोस)


3. भाववाचक संज्ञा -(Bhav Vachak Sangya)

जो संज्ञा शब्द गुण, कर्म, दशा, अवस्था, भाव आदि का बोध कराएँ उन्हें भाववाचक संज्ञाएँ कहते है।

जैसे - भूख, प्यास, थकावट, चोरी, घृणा, क्रोध, सुंदरता आदि। भाववाचक संज्ञाओं का संबंध हमारे भावों से होता है। इनका कोई रूप या आकार नहीं होता। ये अमूर्त (अनुभव किए जाने वाले) शब्द होते है।

भाववाचक संज्ञाओं का जातिवाचक संज्ञा के रूप में प्रयोग :

भाववाचक संज्ञाएँ जब बहुवचन में प्रयोग की जाती है, तो वे जातिवाचक संज्ञाएँ बन जाती हैं। जैसे -

(क) बुराई से बचो। ( भाववाचक संज्ञा)
बुराइयों से बचो। (जातिवाचक संज्ञा)

(ख) घर से विद्यालय की दूरी अधिक नहीं है। (भाववाचक संझा)
मेरे और उसके बीच दूरियाँ बढ़ती जा रही है । (जातिवाचक संज्ञा)


संज्ञा के महत्वपूर्ण प्रश्न


प्रश्न 1 संज्ञा के कितने भेद है ?
१ 3
२ 4
३ 5
४ 7

प्रश्न 2 स्त्रीत्व शब्द में कौन सी संज्ञा है?

१ जातिवाचक संज्ञा
२ भाववाचक संज्ञा
३ व्यक्तिवाचक संज्ञा
४ द्रव्यवाचक संज्ञा

प्रश्न 3 निम्नलिखित में से कौन सा शब्द संज्ञा है ?

१ उनका
२ अच्छा
३ क्रोध
४ वह

प्रश्न 4 भाववाचक संज्ञा की पहचान करिये।

१ लड़कापन
२ लड़काई
३ लड़कपन
४ लड़काईपन

प्रश्न 5 व्यक्तिवाचक संज्ञा की पहचान करिये।
१ गाय
२ पहाड़
३ यमुना
४ आम

प्रश्न 6 जातिवाचक संज्ञा की पहचान करिये।
१ जवान
२ सुन्दर
३ बालक
४ मनुष्य


उत्तर -
• 1 (3)
• 2 ( भाव वाचक संज्ञा)
• 3 (क्रोध)
• 4 (लड़कपन)
• 5 (यमुना)
• 6 (जवान)


Post a Comment

25Comments

If you have any doubts, Please let me know

  1. गाँधी जी को राष्ट्रपिता कहा गया है वाक्य मे संज्ञा किस से किस रूप मे परिवर्तित हो रही है

    ReplyDelete
  2. मैं आपको इस Bhav Vachak Sangya पोस्ट को पढ़ने की सलाह देता हूं

    ReplyDelete
  3. Sir खुशियां तो जातिवचक संज्ञा होगा n

    ReplyDelete
  4. hello sirSamuh Vachak Sangya aapne bhut details me samjhaya hai thank you

    ReplyDelete
  5. Sir manushya bhi to jativachak hoga to fir sir aapne last question me javana kyu kiya?

    ReplyDelete
  6. Sir thanks but Question 6 me Javan kaise aayega

    ReplyDelete
  7. Sir table or chair kon si sangya hai I m confused

    ReplyDelete
  8. Sir thanks for this information

    ReplyDelete
  9. Sir question no 6 me answer to sabhi option sahi hai na ??

    ReplyDelete
  10. प्रश्न 6 जातिवाचक संज्ञा की पहचान करिये।
    १ जवान
    २ सुन्दर
    ३ बालक
    ४ मनुष्य
    iss ques mein बालक bhi sahi answer hoga

    ReplyDelete
    Replies
    1. Nahi balak ka name nhi hai

      Delete
    2. sir isme option 4 bhi toh correct hoga

      Delete
  11. ques 5 ka answer galat h aam(4) ayega .

    ReplyDelete
    Replies
    1. Nahi answer sahi hai kyuki aam ke bhi alag nam hote hai par yaha pe ek particular nadi ka nam hai yamuna isiliye ye vyaktivachak sangya hai

      Delete
  12. Sthirta yani stability kaun si sangya me aaega

    ReplyDelete
  13. Sir Question 6 galat hai

    ReplyDelete
Post a Comment