Class 9 Kshitiz Hindi Chapter Ek Kutta Aur Ek Maina Important Questions/Extra Questions | Class 9 एक कुत्ता और एक मैना Important Questions | एक कुत्ता और एक मैना (अति महत्त्वपूर्ण प्रश्न)

1

Class 9 Kshitiz Hindi Chapter Ek Kutta Aur Ek Maina Important Questions/Extra Questions | Class 9 एक कुत्ता और एक मैना Important Questions | एक कुत्ता और एक मैना (अति महत्त्वपूर्ण प्रश्न)


एक कुत्ता और एक मैना (अति महत्त्वपूर्ण प्रश्न)





1. गुरूदेव शांतिनिकेतन को छोड़कर अन्यत्र क्यों जाना चाहते थे?

उत्तर
गुरूदेव का स्वास्थ्य बहुत अच्छा नहीं था। वे भीड़-भाड़ से दूर एकांत में समय व्यतीत करना चाहते थे। वे उन लोगों से भी परेशान हो चुके थे जो आश्रम में बेवक्त उनसे मिलने आ जाया करते थे। इसलिए वे शांतिनिकेतन को छोड़कर अन्यत्र जाना चाहते थे।

2. 'दर्शनार्थी' शब्द सुनकर गुरूदेव क्यों मुस्कुरा देते थे?

उत्तर
लेखक द्वारा 'दर्शनार्थी' कहे जाने पर गुरूदेव मुस्कुरा देते थे। क्योंकि हिंदी में तो इसका अर्थ मिलने के लिए आये हुए लोग हैं, लेकिन बांग्ला में यह कुछ अटपटा लगता था। यही सोचकर कि कोई उनके दर्शन करने आया है, 'दर्शनार्थी शब्द सुनकर गुरूदेव मुस्कुरा देते थे।

3. रवींद्रनाथ टैगोर को किनसे डर लगता था?

उत्तर
रवींद्रनाथ टैगोर से मिलने प्रतिदिन कई दर्शनार्थी आते रहते थे। उनमें से कई ऐसे थे जो बिना कारण और असमय ही आ पहुँचते थे। गुरूदेव उनके मन को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे लेकिन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उन्हें बहुत परेशानी होती थी। ऐसे अतिथियों से गुरूदेव थोड़े डरे-से रहते थे।

4. किन-किन प्रसंगों से ज्ञात होता है कि गुरूदेव को पक्षियों और प्रकृति से प्रगाढ़ प्रेम था?

उत्तर  
प्रतिदिन सुबह अपने बगीचे में टहलते हुए एक-एक फूल-पत्ती को ध्यान से देखना, कौए के न दिखाई देने पर बात करना, बगीचे में फुदकने वाली लंगड़ी मैना में करूण-भाव को समझना जैसे प्रसंगों से ज्ञात होता है कि गुरूदेव को पक्षियों और प्रकृति से प्रगाढ़ प्रेम था।


Post a Comment

1Comments

If you have any doubts, Please let me know

Post a Comment