Suchna Lekhan Class 10 | Suchna Lekhan Class 9 | How to Write Suchna Lekhan | सूचना लेखन Format
Suchna lekhan – इस लेख में आपको सूचना लेखन के बारे में बता रहे हैं।
सूचना के प्रकार (Types)
सूचना लिखने का सही प्रारूप क्या है? (Suchna lekhan Format)
सूचना लेखन के उदाहरण (Examples of Suchna Lekhan)
सूचना लेखन Video Explanation
Soochna lekhan FAQs
10 Examples of Suchna Lekhan
Suchna Meaning
‘सूचना’ (Information) का अर्थ सूचित करना, कहना, समाचार, बताई गई बात आदि से होता है।सूचना लेखन की परिभाषा | Suchna Lekhan Definition in Hindi
सूचना कम शब्दों में औपचारिक शैली में लिखी गई संक्षिप्त जानकारी होती है। किसी विशेष सूचना को सार्वजनिक करना सूचना लेखन कहलाता है।दूसरे शब्दों में – दिनांक और स्थान के साथ भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों आदि के विषय में दी गई लिखित जानकारी ‘सूचना’ कहलाती है।
सरल शब्दों में – संबंधित व्यक्तियों को विशेष जानकारी देना ही सूचना लेखन कहलाता है।
सूचना के प्रकार – Suchna Lekhan Types
सूचना दो प्रकार की हो सकती है –
सुखद और दुखद।
सुखद सूचना – खेल, प्रतियोगिता, समारोह आदि।
दुखद सूचना – शोक सभा, क्रिया-कर्म आदि।
सूचना लिखते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखना चाहिए –
1. सूचना किसे देनी है और क्या सूचना देनी है।
2. सूचना की भाषा सरल होनी चाहिए।
3. सूचना जिस बारे में हैं, उसकी समय सीमा कितनी है।
4. समय और दिनांक स्पष्ट होनी चाहिए।
5. सूचना लम्बी नहीं होनी चाहिए।
6. यदि आपके प्रश्न-पत्र में शब्द-सीमा दी गई है, तो आपको ध्यान रखना है कि आप उसी शब्द सीमा के अंदर अपनी सूचना को पूरा करें।
7. स्थान और पता सही लिखा होना चाहिए।
8. सूचना जारी करने वाले का पद लिखा होना चाहिए।
सूचना लेखन का प्रारूप Suchna Lekhan Format
1. सबसे पहले ऊपर केंद्र में शीर्षक के रूप में ‘सूचना’ लिखा जाना चाहिए।2. सूचना प्रसारित कराने वाली संस्था का नाम
3. दिनांक
4. विषय
5. सूचना का लेखन
6. सूचना देने वाले का पद
7. सूचना देने वाले का नाम
8. यदि आवश्यक हो तो सूचना देने वाले का पता
सूचना लेखन के उदाहरण | Examples of Suchna Lekhan
2. आप जी० डी० गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, वेसू सूरत में हिंदी साहित्य समिति के सचिव हैं। आपके विद्यालय में आयोजित दोहा गायन प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को आमंत्रित करते हुए एक सूचना पत्र लिखें।
3. आप हिन्दी छात्र परिषद के सचिव प्रगण्य हैं। आगामी सांस्कृतिक संध्या के बारे में अनुभागीय दीवार पट्टिका के लिए 25-30 शब्दों में सूचना तैयार कीजिए।
4. विद्यालय की सांस्कृतिक संस्था ‘रंगमंच की सचिव’ ‘लतिका’ की ओर से ‘स्वरपरीक्षा’ के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को यथासमय उपस्थित रहने की सूचना लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए। समय और स्थान का उल्लेख भी कीजिए।
5. आप शांति विद्या निकेतन, प्रशांत विहार, दिल्ली की छात्रा ख़ुशी मेहरा हैं। विद्यालय में आपका परीक्षा प्रवेश-पत्र गुम हो गया है। इस विषय पर 20-से-30 शब्दों में सूचना लिखे।
6. विद्यालय में छुट्टी के दिनों में भी प्रातः काल में योग की अभ्यास कक्षाएँ चलने की सूचना देते हुए इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा अपना नाम देने हेतु सूचना-पट्ट के लिए एक सूचना लगभग 30 शब्दों में लिखिए।
Soochna lekhan FAQs
Q1 फुल मार्क्स के लिए सूचना कैसे लिखनी चाहिए ?उतर – फुल मार्क्स पाने के लिए सूचना में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।
i. सूचना का प्रारूप सही होना चाहिए।
ii. सूचना के आस पास बॉक्स बनाना चाहिए।
iii. सूचना स्पष्ट एवं पूर्ण होना चाहिए।
iv. सूचना का भाषा सरल होना चाहिए ताकि पढ़ने वाले की समझ में आए।
v. सूचना से संबंधित सभी जानकारियां दिए गए शब्द सीमा के भीतर होनी चाहिए।
Q2 सूचना लेखन कितने शब्दों में लिखें ?
उतर – सूचना लेखन लगभग 60 शब्दों में लिखें।
Q3 क्लास १० के लिए सूचना लेखन के महत्वपूर्ण विषय बताइये।
उतर – सूचना लेखन के महत्वपूर्ण विषय निम्नलिखित है।
- हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यालय में साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन के लिए एक सूचना पत्र
- विद्यालय के वार्षिकोत्सव में नाटक मंचन हेतु इच्छुक छात्रों को जानकारी देने हेतु एक सूचना पत्र
- विद्यालय के वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण के आयोजन हेतु एक सूचना पत्र
- विद्यालय में आयोजित दोहा गायन प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को आमंत्रित करते हुए एक सूचना पत्र
- विद्यालय में फुटबॉल टीम में खेलने की प्रारंभिक चयन प्रक्रिया के लिए एक सूचना पत्र
- विद्यालय में विवेकानंद जयंती के अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों को आमंत्रित करते हुए एक सूचना पत्र
- आगामी सांस्कृतिक संध्या के बारे में अनुभागीय दीवार पट्टिका के लिए एक सूचना पत्र
- विद्यालय के पुस्तकालय से एक महत्वपूर्ण पुस्तक गुम होने के संबंध में एक सूचना पत्र
- विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण करने के लिए विद्यार्थियों को आमंत्रित करते हुए एक सूचना पत्र
Q4 क्या सूचना लेखन में पूरे मार्क्स मिल सकते हैं ?
उतर – जी हां!
सूचना लेखन में सूचना स्पष्ट एवं पूर्ण होने पर पूरे मार्क्स मिल सकते हैं।
Q5 सूचना में क्या ज़रूरी बातें लिखनी चाहिए ?
उतर – सूचना में सबसे जरूरी बात सूचना प्रसारित कराने वाली संस्था का नाम, विषय, तिथि, समय, स्थान आदि लिखनी चाहिए।
Q6 सूचना लेखन को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
उतर – सूचना लेखन को इंग्लिश में नोटिस राइटिंग (Notice Writing) कहते हैं।
Q7 सूचना का प्रारूप क्या है?
उतर – सूचना का प्रारूप निम्नलिखित है-
1. सबसे पहले ऊपर केंद्र में शीर्षक के रूप में ‘सूचना’ लिखा जाना चाहिए।
2. सूचना प्रसारित कराने वाली संस्था का नाम
3. दिनांक
4. विषय
5. सूचना का लेखन
6. सूचना देने वाले का पद
7. सूचना देने वाले का नाम
8. यदि आवश्यक हो तो सूचना देने वाले का पता
Q8 क्या सूचना लेखन के प्रश्न में विकल्प आता है?
उतर – जी हां!
सूचना लेखन के प्रश्न में दो या तीन विकल्प आता है जिसमें से एक विकल्प का उत्तर देना होता है।
Q9 क्लास १० में सूचना लेखन के अंक बताइये।
उतर – क्लास 10 में सूचना लेखन 4 अंक का होता है।
Q10 सूचना लेखन की परिभाषा क्या है ?
उतर – किसी भी महत्वपूर्ण बात या सूचना को सार्वजनिक करना सूचना लेखन कहलाता है।
अथवा
किसी होने वाले आयोजन अथवा कार्यक्रम की संक्षिप्त, पूर्ण एवं सटीक जानकारी देना सूचना लेखन कहलाता है।
If you have any doubts, Please let me know