Pratyay Hindi Grammar | Hindi Grammar Pratyay | Pratyay Hindi Grammar Trick | प्रत्यय हिंदी व्याकरण

6

Pratyay Hindi Grammar | Hindi Grammar Pratyay | Pratyay Hindi Grammar Trick | प्रत्यय हिंदी व्याकरण


प्रत्यय की परिभाषा, भेद और उदाहरण

 

प्रत्यय :

प्रत्यय दो शब्दों से मिलकर बना होता है प्रति +अय। प्रति का अर्थ होता है साथ में ,पर बाद में और अय का अर्थ होता है चलने वाला ।अत: प्रत्यय का अर्थ होता है साथ में पर बाद में चलने वाला। जिन शब्दों का स्वतंत्र अस्तित्व नहीं होता वे किसी शब्द के पीछे लगकर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं।

प्रत्यय का अपना अर्थ नहीं होता और न ही इनका कोई स्वतंत्र अस्तित्व होता है। प्रत्यय अविकारी शब्दांश होते हैं जो शब्दों के बाद में जोड़े जाते है।कभी कभी प्रत्यय लगाने से अर्थ में कोई बदलाव नहीं होता है। प्रत्यय लगने पर शब्द में संधि नहीं होती बल्कि अंतिम वर्ण में मिलने वाले प्रत्यय में स्वर की मात्रा लग जाएगी लेकिन व्यंजन होने पर वह यथावत रहता है।

जैसे :-

·         समाज + इक = सामाजिक

·         सुगंध +इत = सुगंधित

·         भूलना +अक्कड = भुलक्कड

·         मीठा +आस = मिठास

·         लोहा +आर = लुहार

·         नाटक +कार =नाटककार

·         बड़ा +आई = बडाई

·         टिक +आऊ = टिकाऊ

·         बिक +आऊ = बिकाऊ

·         होन +हार = होनहार

·         लेन +दार = लेनदार

·         घट + इया = घटिया

·         गाडी +वाला = गाड़ीवाला

·         सुत +अक्कड = सुतक्कड़

·         दया +लु = दयालु


प्रत्यय के प्रकार :-

 

संस्कृत प्रत्यय के प्रकार :-

1. कृत प्रत्यय

2. तद्धित प्रत्यय


1. कृत प्रत्यय क्या होते हैं :- 

वे प्रत्यय जो क्रिया या धातु के अंत में लगकर एक नए शब्द बनाते हैं उन्हें कृत प्रत्यय कहा जाता है ।कृत प्रत्यय से मिलकर जो प्रत्यय बनते है उन्हें कृदंत प्रत्यय कहते हैं । ये प्रत्यय क्रिया और धातु को नया अर्थ देते हैं । कृत प्रत्यय के योग से संज्ञा और विशेषण भी बनाए जाते हैं ।

जैसे :- लिख +अक = लेखक


धातु + प्रत्यय = उदाहरण इस प्रकार हैं :-

(i) लेख, पाठ, कृ, गै , धाव , सहाय , पाल + अक = लेखक , पाठक , कारक , गायक , धावक , सहायक , पालक आदि ।

(ii) पाल् , सह , ने , चर , मोह , झाड़ , पठ , भक्ष + अन = पालन , सहन , नयन , चरण , मोहन , झाडन , पठन , भक्षण आदि ।

(iii) घट , तुल , वंद ,विद + ना = घटना , तुलना , वन्दना , वेदना आदि ।

(iv) मान , रम , दृश्, पूज्, श्रु + अनिय = माननीय, रमणीय, दर्शनीय, पूजनीय, श्रवणीय आदि ।

(v) सूख, भूल, जाग, पूज, इष्, भिक्ष् , लिख , भट , झूल +आ = सूखा, भूला, जागा, पूजा, इच्छा, भिक्षा , लिखा ,भटका, झूला आदि ।

(vi) लड़, सिल, पढ़, चढ़ , सुन + आई = लड़ाई, सिलाई, पढ़ाई, चढ़ाई , सुनाई आदि ।

(vii) उड़, मिल, दौड़ , थक, चढ़, पठ +आन = उड़ान, मिलान, दौड़ान , थकान, चढ़ान, पठान आदि ।

(viii) हर, गिर, दशरथ, माला + इ = हरि, गिरि, दाशरथि, माली आदि ।

(ix) छल, जड़, बढ़, घट + इया = छलिया, जड़िया, बढ़िया, घटिया आदि ।

(x) पठ, व्यथा, फल, पुष्प +इत = पठित, व्यथित, फलित, पुष्पित आदि ।

(xi) चर्, पो, खन् + इत्र = चरित्र, पवित्र, खनित्र आदि ।

(xii) अड़, मर, सड़ + इयल = अड़ियल, मरियल, सड़ियल आदि ।

(xiii) हँस, बोल, त्यज्, रेत , घुड , फ़ांस , भार + ई = हँसी, बोली, त्यागी, रेती , घुड़की, फाँसी , भारी आदि ।

(xiv) इच्छ्, भिक्ष् + उक = इच्छुक, भिक्षुक आदि ।

(xv) कृ, वच् + तव्य = कर्तव्य, वक्तव्य आदि ।

(xvi) , जा, बह, मर, गा + ता = आता, जाता, बहता, मरता, गाता आदि ।

(xvii) , प्री, शक्, भज + ति = अति, प्रीति, शक्ति, भक्ति आदि ।

(xviii) जा, खा + ते = जाते, खाते आदि ।

(xix) अन्य, सर्व, अस् + त्र = अन्यत्र, सर्वत्र, अस्त्र आदि ।

(xx) क्रंद, वंद, मंद, खिद्, बेल, ले , बंध, झाड़ + न = क्रंदन, वंदन, मंदन, खिन्न, बेलन, लेन , बंधन, झाड़न आदि ।

(xxi) पढ़, लिख, बेल, गा + ना = पढ़ना, लिखना, बेलना, गाना आदि ।

(xxii) दा, धा + म = दाम, धाम आदि ।

(xxiii) गद्, पद्, कृ, पंडित, पश्चात्, दंत्, ओष्ठ् , दा , पूज + य = गद्य, पद्य, कृत्य, पाण्डित्य, पाश्चात्य, दंत्य, ओष्ठ्य , देय , पूज्य आदि ।

(xxiv) मृग, विद् + या = मृगया, विद्या आदि ।

(xxv) गे +रु = गेरू आदि ।

(xxvi) देना, आना, पढ़ना , गाना + वाला = देनेवाला, आनेवाला, पढ़नेवाला , गानेवाला आदि ।

(xxvii) बच, डाँट , गा, खा ,चढ़, रख, लूट, खेव + ऐया \ वैया =बचैया, डटैया, गवैया, खवैया ,चढ़ैया, रखैया, लुटैया, खेवैया आदि ।

(xxviii) होना, रखना, खेवना + हार = होनहार, रखनहार, खेवनहार आदि ।

 


·         अक = लेखक , नायक , गायक , पाठक

·         अक्कड = भुलक्कड , घुमक्कड़ , पियक्कड़

·         आक = तैराक , लडाक

·         आलू = झगड़ालू

·         आकू = लड़ाकू , कृपालु , दयालु

·         आड़ी = खिलाडी , अगाड़ी , अनाड़ी

·         इअल = अडियल , मरियल , सडियल

·         एरा = लुटेरा , बसेरा

·         ऐया = गवैया , नचैया

·         ओडा = भगोड़ा

·         वाला = पढनेवाला , लिखनेवाला , रखवाला

·         हार = होनहार , राखनहार , पालनहार

·         ता = दाता , गाता , कर्ता , नेता , भ्राता , पिता , ज्ञाता ।

·          = जय , लेख , विचार , मार , लूट , तोल

·         आवा = भुलावा , छलावा , दिखावा , बुलावा , चढावा

·         आई = कमाई , चढाई , लड़ाई , सिलाई , कटाई , लिखाई

·         आहट = घबराहट , चिल्लाहट

·         औती = मनौती , फिरौती , चुनौती , कटौती

·         अंत = भिडंत , गढंत

·         आवट = सजावट , बनावट , रुकावट , मिलावट

·         ना = लिखना , पढना

·         आन = उड़ान , मिलान , उठान , चढ़ान

·         आव = चढ़ाव , घुमाव , कटाव

·         आवट = सजावट , लिखावट , मिलावट



(i) पछताना, जगना , पंडित , चतुर , ठाकुर + आइ = पछताई ,जगाई ,पण्डिताई ,चतुराई , ठकुराई आदि ।

(ii) पण्डित, ठाकुर + आइन = पण्डिताइन, ठकुराइन आदि ।

(iii) पण्डित, ठाकुर, लड़, चतुर, चौड़ा ,अच्छा + आई = पण्डिताई, ठकुराई, लड़ाई, चतुराई, चौड़ाई , अच्छाई आदि ।

(iv) सेठ, नौकर + आनी = सेठ, नौकर आदि ।

(v) बहुत, पंच, अपना +आयत = बहुतायत, पंचायत, अपनायत आदि ।

(vi) लोहा, सोना, दूध, गाँव + आर \आरा = लोहार, सुनार, दूधार, गँवार आदि ।

(vii) चिकना, घबरा, चिल्ल, कड़वा + आहट = चिकनाहट, घबराहट, चिल्लाहट, कड़वाहट आदि ।

(viii) फेन, कूट, तन्द्र, जटा, पंक, स्वप्न, धूम + इल = फेनिल, कुटिल, तन्द्रिल, जटिल, पंकिल, स्वप्निल, धूमिल आदि ।

(ix) कन्, वर्, गुरु, बल + इष्ठ = कनिष्ठ, वरिष्ठ, गरिष्ठ, बलिष्ठ आदि ।

(x) सुन्दर, बोल, पक्ष, खेत, ढोलक, तेल, देहात + ई = सुन्दर, बोल, पक्ष, खेत, ढोलक, तेल, देहात आदि ।

(xi) ग्राम, कुल + ईन = ग्रामीण, कुलीन आदि ।

(xii)भवत्, भारत, पाणिनी, राष्ट्र + ईय = भवदीय, भारतीय, पाणिनीय, राष्ट्रीय आदि ।

(xiii) बच्चा, लेखा, लड़का + ए = बच्चे, लेखे, लड़के आदि ।

(xiv) अतिथि, अत्रि, कुंती, पुरुष, राधा + एय = आतिथेय, आत्रेय, कौंतेय, पौरुषेय, राधेय आदि ।

(xv) फुल, नाक +एल = फुलेल, नकेल आदि ।

(xvi) डाका, लाठी + ऐत = डकैत, लठैत आदि ।

(xvii) अंध, साँप, बहुत, मामा, काँसा, लुट, सेवा + एरा/ऐरा = अँधेरा, सँपेरा, बहुतेरा, ममेरा, कसेरा, लुटेरा , सवेरा आदि ।

(xviii) खाट, पाट, साँप + ओला = खटोला, पटोला, सँपोला आदि ।

(xix) बाप, ठाकुर, मान + औती = बपौती, ठकरौती, मनौती आदि ।

(xx) बिल्ला, काजर + औटा = बिलौटा, कजरौटा आदि ।

(xxi) धम, चम, बैठ, बाल, दर्श, ढोल , लल + क = धमक, चमक, बैठक, बालक, दर्शक, ढोलक , ललक आदि ।

(xxii) विशेष, ख़ास + कर = विशेषकर, ख़ासकर आदि ।

(xxiii) खट, झट + का = खटका, झटका आदि ।

(xxiv) भ्राता, दो + जा = भतीजा, दूजा आदि ।

(xxv) चाम, बाछा, पंख, टाँग + डा/डी = चमड़ा, बछड़ा, पंखड़ी, टँगड़ी आदि ।

(xxvi) रंग, संग, खप + त = रंगत, संगत, खपत आदि ।

(xxvii) अद्य + तन = अद्यतन आदि ।

(xxviii) गुरु, श्रेष्ठ + तर = गुरुतर, श्रेष्ठतर आदि ।

(xxix) अंश, स्व ,  +त: = अंशतः, स्वतः , अत: आदि ।

(xxx) कम, बढ़, चढ़ + ती = कमती, बढ़ती, चढ़ती आदि ।

(xxxi) , कै , वै + सा = ऐसा , कैसा , वैसा आदि ।

(xxxii) लेश , रंच + मात्र = लेशमात्र , रंचमात्र आदि ।


(i) सोना , लोहा , कह , चम + आर = सुनार , लुहार , कहार , चमार आदि ।

(ii) जुआ + आरी = जुआरी आदि ।

(iii) मजाक , रस , दुःख , आढत , मुख , रसोई + इया = मजाकिया , रसिया , दुखिया , आढतिया , मुखिया , रसोईया आदि ।

(iv) सब्जी , टोपी , घर , गाड़ी , पान + वाला = सब्जीवाला , टोपीवाला , घरवाला , गाड़ीवाला ,पानीवाला आदि ।

(v) पालन + हार = पालनहार आदि ।

(vi) समझ , ईमान , दुकान , कर्ज + दार = समझदार , ईमानदार , दुकानदार , कर्जदार आदि ।

(vii) तेल , भेद , रोग + ई = तेली , भेदी , रोगी आदि ।

(viii) घास , कसा , ठठ , लुट + एरा = घसेरा , कसेरा , ठठेरा , लुटेरा आदि ।

(ix) लकड , पानी , मनि + हारा = लकडहारा , पनिहारा , मनिहारा आदि ।

(x) पाठ , लेख , लिपि + क = पाठक , लेखक , लिपिक आदि ।

(xi) पत्र , कला , चित्र + कार = पत्रकार , कलाकार , चित्रकार आदि ।

(xii) मछु , गेरू , ठलु + आ = मछुआ , गेरुआ , ठलुआ आदि ।

(xiii) मशाल , खजान , मो + ची = मशालची , खजानची , मोची आदि ।

(xiv) कारी , बाजी , जादू + कारीगर , बाजीगर , जादूगर आदि ।

(i) देवता ,मनुष्य , पशु , महा , गुरु , लघु + त्व = देवत्व , मनुष्यत्व , पशुत्व , महत्व , गुरुत्व , लघुत्व आदि ।

(ii) बच्चा , लडक , छुट , काला + पन = बचपन , लडकपन , छुटपन , कालापन आदि ।

(iii) सज्जा +वट = सजावट आदि ।

(iv) चिकना + हट = चिकनाहट आदि ।

(v) रंग + त = रंगत आदि ।

(vi) मीठा + आस = मिठास आदि ।

(vii) बुलाव , सराफ , चूर + आ = बुलावा , सराफा , चूरा आदि ।

(viii) भला , बुरा , कठिन , चतुर , ऊँचा + आई = भलाई , बुराई , कठिनाई , चतुराई , ऊँचाई आदि ।

(ix) बुढा , मोटा + आपा = बुढ़ापा , मोटापा आदि ।

(x) खट , मीठा , भडा + आस = खटास , मिठास , भडास आदि ।

(xi) कडवा , घबरा , झल्ला , चिकना + आहट = कडवाहट , घबराहट , झल्लाहट , चिकनाहट आदि ।

(xii) लाली , महा , अरुण , गरी + इमा = लालिमा , महिमा , अरुणिमा , गरिमा आदि ।

(xiii) गर्म , खेत , सर्द , गरीब + ई = गर्मी , खेती , सर्दी , गरीबी आदि ।

(xiv) सुंदर , मूर्ख , मनुष्य , लघु , गुरु , सम , कवि , एक , बन्धु + ता =सुन्दरता , मूर्खता , मनुष्यता , लघुता , गुरुता , समता , कविता , एकता , बन्धुता आदि ।

(xv) बाप , मान + औती =बपौती , मनौती आदि ।

(xvi) लाघ , गौर , पाट + अव = लाघव , गौरव , पाटव आदि ।

(xvii) पंडित , धैर , चतुर , मधु + य = पांडित्य , धैर्य , चातुर्य , माधुर्य आदि ।

(xviii) चौड़ा +आन = चौडान आदि ।

(xix) अपना + आयत = अपनायत आदि ।

(xx) छूट + आरा = छुटकारा आदि ।

(i) ढोल + क = ढोलक आदि ।

(ii) छाता + री = छतरी आदि ।

(iii) बूढी , लोटा , डिबा , खाट + इया = बुढिया , लुटिया , डिबिया , खटिया आदि ।

(iv) टोप , कोठर , टोकन , ढोलक , मण्डल , टोकरा , पहाड़ , घन + ई =टोपी , कोठरी , टोकनी , ढोलकी , मण्डली , टोकरी , पहाड़ी , घण्टी आदि ।

(v) छोटा , कन + की = छोटकी , कनकी आदि ।

(vi) चोरी , कालू + टा = चोट्टा , कलूटा आदि ।

(vii) दुःख , बछ + डा = दुखड़ा , बछड़ा आदि ।

(viii) पाग , टूक , टांग + डी = पगड़ी , टुकड़ी , टंगड़ी आदि ।

(ix) खाट + ली = खटोली आदि ।

(x) बच्चा + वा = बचवा आदि ।

(xi) लँगोट , कचौट , बहु + टी = लंगोटी , कछौटी , बहूटी आदि ।

(xii) खाट , साँप + ओला = खटोला , संपोला आदि ।

(xiii) ठाकुर +आ = ठकुरा आदि ।

(xiv) टीका + ली = टिकली आदि ।

(xv) मरा + सा = मरासा आदि ।


(i) नाना + हाल = ननिहाल आदि ।

(ii) नाक + एल = नकेल आदि ।

(iii) ससुर + आल = ससुराल आदि ।

(iv) बाप + औती = बपौती आदि ।

(v) लखनऊ , पंजाब , गुजरात , बंगाल , सिंधु + ई = लखनवी , पंजाबी , गुजराती , बंगाली , सिंधी आदि ।

(vi) फूफा , मामा , चाचा + ऐरा = फुफेरा , ममेरा , चचेरा आदि ।

(vii) भाई , बहन + जा = भतीजा , भानजा आदि ।

(viii) पटना , कलकता , जबलपुर , अमृतसर + इया = पटनिया , कलकतिया , जबलपुरिया , अमृतसरिया आदि ।

(ix) शरीर , नीति , धर्म , अर्थ , लोक , वर्ष , एतिहास + इक =शारीरिक , नैतिक , धार्मिक , आर्थिक , लौकिक , वार्षिक , ऐतिहासिक आदि ।

(x) दया , श्रद्धा + आलु = दयालु , श्रद्धालु आदि ।

(xi) फल , पीड़ा , प्रचल , दुःख , मोह + इत = फलित , पीड़ित , प्रचलित , दुखित , मोहित आदि ।

(xii) रस , रंग , जहर + ईला = रसीला , रंगीला , जहरीला आदि ।

(xiii) भारत , प्रान्त , नाटक , भवद + ईय = भारतीय , प्रांतीय , नाटकीय , भवदीय आदि ।

(xiv) विष + ऐला = विषैला आदि ।

(xv) कठिन + तर = कठिनतर आदि ।

(xvi) बुद्धि + मान = बुद्धिमान आदि ।

(xvii) पुत्र , मातृ + वत = पुत्रवत , मातृवत आदि ।

(xviii) इक + हरा = इकहरा आदि ।

(xix) नन्द + ओई = ननदोई आदि ।

(xx) ग्राम , काम , हास् , भव + य = ग्राम्य , काम्य , हास्य , भव्य आदि ।

(xxi) जट , फेन , बोझ , पंक + इल = जटिल , फेनिल , बोझिल , पंकिल आदि ।

(xxii) स्वर्ण , अंत , रक्ति + इम = स्वर्णिम , अंतिम , रक्तिम आदि ।

 


(i) वसुदेव , मनु , कुरु , रघु , यदु , विष्णु , कुन्ती + अ = वासुदेव , मानव , कौरव , राघव , यादव , वैष्णव , कौन्तेय आदि ।

(ii) नर + आयन = नारायण आदि ।

(iii) राधा , गंगा , भागिन + एय = राधेय , गांगेय , भागिनेय आदि ।

(iv) दिति , आदित + य = दैत्य , आदित्य आदि ।

(v) दशरथ , वाल्मिक , सौमित्र , जनक , द्रोपद , गांधार + ई = दाशरथि , वाल्मिकी , सौमित्री , जानकी , द्रोपदी , गांधारी आदि ।

 


(i) भूख , प्यास , ठंड , मीठ + आ = भूखा , प्यासा , ठंडा , मीठा आदि ।

(ii) निशा + अ = नैश आदि ।

(iii) शरीर , नगर , इतिहास + इक = शारीरिक , नागरिक , ऐतिहासिक आदि ।

(iv) पक्ष , धन , लोभ , क्रोध , गुण , विद्याथ , सुख , ज्ञान , जंगल + ई = पक्षी , धनी , लोभी , क्रोधी , गुणी , विद्यार्थी , सुखी , ज्ञानी , जंगली आदि ।

(v) बुद्ध + ऊ = बुद्धू आदि ।

(vi) छूत + हा = छुतहर आदि ।

(vii) गांजा + एडी = गंजेड़ी आदि ।

(viii) शाप , पुष्प , आनन्द , क्रोध + इत = शापित , पुष्पित , आनन्दित , क्रोधित आदि ।

(ix) लाल + इमा = लालिमा आदि ।

(x) वर + इष्ठ = वरिष्ठ आदि ।

(xi) कुल + ईन = कुलीन आदि ।

(xii) मधु + र = मधुर आदि ।

(xiii) वत्स + ल = वत्सल आदि ।

(xiv) माया + वी = मायावी आदि ।

(xv) कर्क + श = कर्कश आदि ।

(xvi) चमक , भडक , रंग , सज + ईला = चमकीला , भडकीला , रंगीला , सजीला आदि ।

(xvii) वांछन , अनुकरण , भारत , रमण + ईय = वांछनीय , अनुकरणीय , भारतीय , रमणीय आदि ।

(xviii) कृपा , दया , शंका + लू = कृपालु , दयालु , शंकालु आदि ।

(xix) विष , कस + ऐला = विषैला , कसैला आदि ।

(xx) दया , कुल + वंत = दयावन्त , कुलवंत आदि ।

(xxi) गुण , रूप , बल , विद + वान = गुणवान , रूपवान , बलवान , विद्वान् आदि ।

(xxii) बुद्धि , शक्ति , गति , आयुष + मान = बुद्धिमान , शक्तिमान , गतिमान , आयुष्मान आदि ।

(xxiii) पश्चात् , पौर्वा , दक्षिण + त्य = पश्चात्य , पौर्वात्य , दक्षिणात्य आदि ।

(xxiv) सुन + हरा = सुनहरा आदि ।

(xxv) रूप + हला = रुपहला आदि ।

 


(i) गुजरात , पंजाब , बंगाल , जर्मन + ई = गुजरती , पंजाबी , बंगाली , जर्मनी आदि ।

(ii) पटना , मुम्बई , नागपुर , जयपुर + इया = पटनिया , मुम्बईया , नागपुरिया , जयपुरिया आदि ।

(iii) चारा + गाह = चारागाह आदि ।

(iv) आगा + आड़ी = अगाड़ी आदि ।

(v) सर्व , यद , तद + त्र = सर्वत्र , यत्र , तत्र आदि ।

(vi) डेरे , दिल्ली , बनारस , सुरत , चाय + वाला = डेरेवाला , दिल्लीवाला , बनारसवाला , सुरतवाला , चायवाला आदि ।

(vii) कलक , तिरहु + तिया = कलकतिया , तिरहुतिया आदि ।



(i) सर्व + दा = सर्वदा आदि ।

(ii) एक + त्र = एकत्र आदि ।

(iii) कोस + ओं = कोसों आदि ।

(iv) आप + स = आपस आदि ।

(v) यह + आँ = यहाँ आदि ।

(vi) दिन + भर = दिनभर आदि ।

(vii) धीर + ए = धीरे आदि ।

(viii) तड़का + ए = तडके आदि ।

(ix) पीछा + ए = पीछे आदि ।

 

(i) सुन , रूप + हरा = सुनहरा , रूपहरा आदि ।

(ii) पीला , नीला , काला + सा = पीला सा , नीला सा , काला सा आदि ।


(i) पह + ला = पहला आदि ।

(ii) दुस , तीन + रा = दूसरा , तीसरा आदि ।

(iii) इक , दु , ति + हरा = इकहरा , दुहरा , तिहरा आदि ।

(iv) पांच , सात , दस + वाँ = पांचवां , सातवाँ , दसवां आदि ।

(v) चौ +था = चौथा आदि ।

(vi) दो +गुना = दोगुना आदि ।

 

(i) देवा , जेठ , नौकर + आनी = देवरानी , जेठानी , नौकरानी आदि ।

(ii) रूद्र , इंद्र + आणी = रुद्राणी , इन्द्राणी आदि ।

(iii) देव , लड़का + ई = देवी , लडकी आदि ।

(iv) सुत , प्रिय ,छात्र , अनुज + आ =सुता , प्रिया , छात्रा , अनुजा आदि ।

(v) धोबी , बाघ , माली + इन = धोबिन , बाघिन , मालिन आदि ।

(vi) ठाकुर , मुंशी + आइन = ठकुराइन , मुंशियाइन आदि ।

(vii) शेर , मोर + नी = शेरनी , मोरनी आदि ।

 

(i) अधिक , गुरु , लघु + तर = अधिकतर , गुरुतर , लघुतर आदि ।

(ii) सुंदर , अधिक , लघु + तम = सुन्दरतम , अधिकतम , लघुतम आदि ।

(iii) गर , वर + ईय = गरिय , वरीय आदि ।

(iv) गर , वर , कन + इष्ठ = गरिष्ठ , वरिष्ठ , कनिष्ठ आदि ।

 

(i) प्रथ , पंच , सप्त , नव , दश + म = प्रथम , पंचम , सप्तम , नवम , दशम आदि ।

(ii) चतुर +थ = चतुर्थ आदि ।

(iii) पष + ठ = पष्ठ आदि ।

(iv) द्वि , तृ + तीय = द्वितीय , तृतीय आदि ।



(i)  – ( स्त्री प्रत्यय , भाववाचक प्रत्यय ) आदरनीया , प्रिया , माननीया , सुता , इच्छा , पूजा आदि ।

(ii) आनी – ( स्त्री प्रत्यय ) देवरानी , सेठानी , नौकरानी , भवानी , मेहतरानी आदि ।

(iii) आलु – ( विशेषण प्रत्यय , वाला ) कृपालु , दयालु , निद्रालु , श्रद्धालु आदि ।

(iv) इत – ( विशेषण प्रत्यय , युक्त ) पल्लवित , पुष्पित , फलित , हर्षित , निर्मित आदि ।

(v) इमा – ( भाववाचक प्रत्यय ) गरिमा , मधुरिमा , लालिमा , महिमा , नीलिमा आदि ।

(vi) इक – ( विशेषण प्रत्यय , संज्ञा प्रत्यय ) दैनिक , वैज्ञानिक , वैदिक , लौकिक , भौतिक आदि ।

(vii)  – (स्वार्थ , समूह ) घटक , ठंडक , भटक , शतक , सप्तक आदि ।

(viii) कार – (लिखने वाला , बनाने वाला , वाला ) पत्रकार , जानकार शिल्पकार आदि ।

(ix)  – ( जन्मा हुआ ) अंडज , पिंडज , जलज , पंकज , देशज , विदेशज आदि ।

(x) जीवी – ( जीनेवाला ) परजीवी , बुद्धजीवी , लघुजीवी , दीर्घजीवी आदि ।

(xi) ज्ञ – ( जाननेवाला ) अज्ञ , निर्वज्ञ , सर्वज्ञ , विज्ञ , मर्मज्ञ आदि ।

(xii) : – ( क्रिया विशेषण प्रत्यय ) लघुतया , विशेषतया , मुख्यतया , सामान्यतया आदि ।

(xiii) तर – ( तुलना बोधक प्रत्यय ) उच्चतर , अधिकतर , निम्नतर , सुन्द्रतर , श्रेष्ठतर आदि ।

(xiv) तम – ( सर्वधिकता बोधक प्रत्यय ) उच्चतम , लघुतम , अधिकतम , महत्तम , निकृष्टतम आदि ।

(xv) ता – ( भाववाचक संज्ञा प्रत्यय ) सुन्दरता , नवीनता , मधुरता , अधिकता आदि ।

(xvi) त्व – ( भाववाचक संज्ञा प्रत्यय ) कृतित्व , ममत्व , महत्व , सतीत्व , जनित्व , आदि ।

(xvii) मान – ( विशेषण वाचक प्रत्यय ) स्वाभिमान , मेहमान , निर्मान आदि ।

(xviii) वान – ( वाला ) गुणवान , धनवान , बलवान , रूपवान आदि ।

 


(i) अंगड – ( वाला ) बतंगड , कटंगड आदि ।

(ii) अंतू – ( वाला ) रटंतू , घुमंतू , जीवंतू आदि ।

(iii) अत – ( संज्ञा प्रत्यय ) खपत , लिखत , रंगत ,चढत , पढ्त आदि ।

(iv) आँध – ( संज्ञा प्रत्यय ) विषांध , सरांध आदि ।

(v)  – ( भाववाचक प्रत्यय ) जोड़ा , फोड़ा , रगडा , झगड़ा , तगड़ा आदि ।

(vi) आई – ( भाववाचक प्रत्यय ) कठिनाई , बुराई , सफाई , लिखाई , छपाई , जमाई आदि ।

(vii) आऊ – ( वाला ) खाऊ , टिकाऊ , बिकाऊ , पण्डिताऊ , जडाऊ आदि ।

(viii) आप /आपा – ( भाववाचक प्रत्यय ) मिलाप , अपनापा , पुजापा , बुढ़ापा आदि ।

(ix) आर – ( करनेवाला ) कुम्हार , लुहार , चम्हार , त्यौहार आदि ।

(x) आरा – ( करनेवाला ) घसियारा , हथियारा आदि ।

(xi) आरी – ( करनेवाला ) पुजारी , भिखारी , जुआरी आदि ।

(xii) आलू – ( करनेवाला ) कृपालु , झगड़ालू , दयालु आदि ।

(xiii) आवट – ( भाववाचक प्रत्यय ) लिखावट , सजावट , बनावट , कसावट , बिनावट आदि ।

(xiv) आस – ( इच्छावाचक प्रत्यय ) छपास , लिखास , निकास , प्यास , खास आसी ।

(xv) आहत – ( भाववाचक प्रत्यय ) भलमनसाहत आदि ।

(xvi) आहट – ( भाववाचक प्रत्यय ) गडगडाहट , घबराहट , चिल्लाहट आदि ।

(xvii) इन – ( स्त्री प्रत्यय ) जुलाहिन , ठकुराइन , तेलिन , पुजारिन , सेठाइन आदि ।

(xviii) इया – ( वाला , लघुत्व , बोधक , स्त्री प्रत्यय ) चुटिया , घटिया , चुहिया , डिबिया , भोजपुरिया , जयपुरिया , नागपुरिया , कनौजिया आदि ।

(xix) इला – ( वाला ) चमकीला , भडकीला , पथरीला , शर्मिला , उर्मिला आदि ।

(xx) एरा – ( वाला ) चचेरा , ममेरा , बहुतेरा , फुफेरा आदि ।

(xxi) औडा / औडी – ( लिंगवाचक प्रत्यय ) सेवड़ा , रेवड़ी , पकौड़ा आदि ।

(xxii)  – ( भाववाचक प्रत्यय ) चाहत , मिल्लत , मोहित , लिखित आदि ।

(xxiii) ता – ( कर्मवाचक प्रत्यय ) आता , सोता , खाता , पिता , पीता , जगता , जाता आदि ।

(xxiv) पन – ( भाववाचक प्रत्यय ) बचपन , पागलपन , बड़प्पन , लडकपन , छुटपन आदि ।

(xxv) वाला – ( कृतवाचक प्रत्यय , विशेषण प्रत्यय ) अपनेवाला , ऊपरवाला , खानेवाला, जानेवाला , लालवाला , लिखनेवाला , छापनेवाला आदि ।

 


(i) अक्कड़ – ( वाला ) घुमक्कड़ ,पियक्कड़ , भुलक्कड़ आदि ।

(ii) अड़ – ( स्वार्थिक ) अंधड़ , भुक्खड़ आदि ।

(iii) आक – ( भाववाचक प्रत्यय ) खर्राटा , फर्राटा , सर्राटा आदि ।

(iv) इयल – ( वाला ) अडियल , दढ़ियल , सडियल आदि ।



i) 
 -( भाववाचक प्रत्यय ) सफेदा , खराबा आदि ।

(ii) आना – ( भाववाचक , विशेषण वाचक प्रत्यय ) जुर्माना , दस्ताना , मर्दाना ,मस्ताना , दस्ताना आदि ।

(iii) आनी – ( संबंधवाचक प्रत्यय ) जिस्मानी , मर्दानी , बर्फानी , रूहानी आदि ।

(iv) कार – ( करनेवाला ) काश्तकार , शिल्पकार , दस्तकार , पेशकार , सलाहकार आदि ।

(v) खोर – ( खाने वाला ) गमखोर , घूसखोर , रिश्वतखोर , हरामखोर आदि ।

(vi) गार – ( करनेवाला ) परहेजगार , मददगार , यादगार , रोजगार , बेरोजगार आदि ।

(vii) गी – ( भाववाचक संज्ञा प्रत्यय ) जिन्दगी , गंदगी , बन्दगी आदि ।

(viii) चा – ( वाला ) देगचा , बगीचा आदि ।

(ix) ची – ( वाला ) बगीची , इलायची , डोलची , संदुकची आदि ।

(x) दान – ( स्थिति वाचक ) इत्रदान , कलमदान , पीकदान आदि ।

(xi) दार – ( वाला ) ईमानदार , कर्जदार दुकानदार , मालदार आदि ।

(xii) नाक – ( वाला ) खतरनाक , खौफनाक , दर्दनाक ,शर्मनाक आदि ।

(xiii) बान – ( वाला ) दरबान , बागबान , मेजबान आदि ।

(xiv) मंद – (वाला ) अक्लमंद , जरुरतमन्द आदि ।

 

(i) इज्म – ( वाद , मत ) कम्युनिज्म , बुद्धिज्म , सोशिलिज्म आदि ।

(ii) इस्ट – ( वादी , व्यक्ति ) कम्युनिष्ट , बुद्धिस्ट , सोशलिष्ट आदि ।

 

सोना , लोहा , चम , कुम्ह + आर = सुनार , लोहार , चमार , कुम्हार आदि ।

(ii) चट ,खद , नद + ओरा = चटोरा , खदोरा , नदोरा आदि ।

(iii) दुःख , सुख , रस + इया = दुखिया , सुखिया , रसिया आदि ।

(iv) मर , सड , दढ़+ इयल = मरियल , सडियल , दढ़ियल आदि ।

(v) साँप , लुट , कस , लखे + एरा = सपेरा, लुटेरा, कसेरा, लखेरा आदि ।

(vi) घर , तांगा , झाड़ू , मोटर , रख , लिखना + वाला = घरवाला, ताँगेवाला, झाड़ूवाला, मोटरवाला , रखवाला , लिखनेवाला आदि ।

(vii) गा , रख , खी + वैया = गवैया, नचैया, रखवैया, खिवैया आदि ।

(viii) लकड़ी , पानी + हारा = लकड़हारा, पनिहारा आदि ।

(ix) राख , चाख + हार = राखनहार, चाखनहार आदि ।

(x) भूल , घूम , पिय + अक्कड़ = भुलक्कड़, घुमक्कड़, पियक्कड़ आदि ।

(xi) लड़ + आकू = लड़ाकू आदि ।

(xii) खेल + आड़ी = खिलाडी आदि ।

(xiii) भाग +ओडा = भगोड़ा आदि ।

 


(i) प्यास , सुख , रुख , लेख , भूख + आ = प्यासा , सूखा , रुखा , लेखा , भूखा आदि ।

(ii) मीठा , रंग , सिल , भला + आई = मिठाई, रंगाई, सिलाई, भलाई आदि ।

(iii) धम , धड , भड + आका = धमाका, धड़ाका, भड़ाका आदि ।

(iv) मोटा , बुढा , रंड + आपा = मुटापा, बुढ़ापा, रण्डापा आदि ।

(v) चिकना , कडवा , घबडा , गरमा , घबरा + आहट = चिकनाहट, कड़वाहट, घबड़ाहट, गरमाहट , घबराहट आदि ।

(vi) मीठा , खट , भड + आस = मिठास, खटास, भड़ास आदि ।

 


(i) बहन , नन्द , रस + ओई = बहनोई, ननदोई, रसोई आदि ।

(ii) खेल , पह , अन + आड़ी = खिलाड़ी, पहाड़ी, अनाड़ी आदि ।

(iii) चाचा , मामा , मौसा , फूफा + एरा = चचेरा, ममेरा, मौसेरा, फुफेरा आदि ।

(iv) लोहा , सोना , मनी + आरी = लुहारी, सुनारी, मनिहारी आदि ।

(v) नानी , ससुर + आल = ननिहाल, ससुराल आदि ।

 


(i) रस्सा , कटोरा , टोकरा , ढोलक , लिखना + ई = रस्सी, कटोरी, टोकरी, ढोलकी , लिखाई आदि ।

(ii) टांग , टुक , पग , बछ + डी = टंगड़ी , टुकड़ी, पगड़ी, बछड़ी आदि ।

(iii) खाट , लोटा , चोटी , डीबी , पुड़ी + इया = खटिया, लुटिया, चुटिया, डिबिया, पुड़िया आदि ।

(iv) मुख , दुःख , चम + डा = मुखड़ा, दुखड़ा, चमड़ा आदि ।

(v) खाट , मध , साँप + ओला = खटोला, मझोला, सँपोला आदि ।


(i) चौ + था = चौथा आदि ।

(ii)दुस , तिस + रा = दूसरा , तीसरा आदि ।

 

Post a Comment

6Comments

If you have any doubts, Please let me know

  1. sir you are best

    ReplyDelete
    Replies
    1. Your exams are tomorrow right?

      Delete
    2. Tomorrow my Sanskrit exam you help me

      Delete
    3. namaste 🙏

      Delete
  2. Thanks sir means a lot

    ReplyDelete
  3. Sit thanks for this you are the best

    ReplyDelete
Post a Comment