Class 9 Hindi Important Questions -ल्हासा की ओर Extra Questions | ल्हासा की ओर (अति महत्त्वपूर्ण प्रश्न)

14

Class 9 Hindi Important Questions -ल्हासा की ओर Extra Questions | ल्हासा की ओर (अति महत्त्वपूर्ण प्रश्न)


ल्हासा की ओर (अति महत्त्वपूर्ण प्रश्न)






1.नेपाल-तिब्बत मार्ग की विशेषताओं का वर्णन करें।

उत्तर
नेपाल-तिब्बत मार्ग व्यापारिक ही नहीं सैनिक रास्ता भी था| इस मार्ग से ही नेपाल और हिंदुस्तान की चीजें तिब्बत जाया करती थीं। सैनिक मार्ग होने के कारण जगह-जगह फौजी चौकियाँ और किले बने हुए थे। इसमें चीनी सेना रहा करती थी। आजकल बहुत-से फौजी मकान गिर चुके हैं और किले के कई भागों में किसानों ने अपना बसेरा बना लिया है।

2. लेखक के अनुसार, तिब्बत में यात्रियों के लिए कौन-सी आरामदायक सुविधाएँ हैं?

उत्तर
लेखक के अनुसार, तिब्बत में यात्रियों के लिए कई आरामदायक सुविधाएँ हैं। तिब्बत के समाज में जाति-पाति, छुआछूत का सवाल ही नहीं है और न औरतें परदा ही करती हैं। चाहे आप बिलकुल अपरिचित हों, तब भी घर की बहू या सासू को अपनी झोली में से चाय दे सकते हैं। वह आपके लिए उसके पका देगी। बस निम्नश्रेणी के भिखमंगों को छोड़कर कोई भी अपरिचित व्यक्ति घर के अंदर जा सकता है।

3. तिब्बत में हथियार का कानून न होने के कारण यात्रियों को किस खतरे का सामना करना पड़ता था?

उत्तर
लेखक की यात्रा के समय तक तिब्बत में हथियार रखने से संबंधित कोई कानून नहीं था। लोग वहाँ खुलेआम हथियार रखते थे। निर्जन और वीरान जगहों पर डाकुओं का खतरा मंडराता रहता था क्योंकि वहाँ पुलिस का कोई प्रबंध नहीं था। वे यात्रियों को लूटने से पहले मार दिया करते थे।

4. तिब्बत में प्रचलित जागीरदारी व्यवस्था का वर्णन करें। 

उत्तर
तिब्बत की जमीन बहुत अधिक छोटे-बड़े जागीरदारों में बंटी है। इन जागीरों का बहुत ज्यादा हिस्सा मठों के हाथ में है। अपनी- अपनी जागीर में हरेक जागीरदार कुछ खेती खुद भी कराता है, जिसके लिए मजदूर बेगार में मिल जाते हैं। खेती का प्रबंध देखने के लिए वहाँ कोई भिक्षु भेजा जाता है, जो जागीर के आदमियों के लिए किसी राजा से कम नहीं होता।

Post a Comment

14Comments

If you have any doubts, Please let me know

Post a Comment