MCQ Questions for Class 9 Hindi Kshitij Chapter-16 यमराज की दिशा with Answer
1. 'यमराज की दिशा' नामक कविता किस कवि के द्वारा रचित है?
2. माँ दुःख बरदाश्त करने के रास्ते किसकी सलाह से खोजती थी?
3. माँ ने किस दिशा में पैर करके न सोने के लिए कहा था?
4. दक्षिण दिशा किसकी दिशा मानी जाती है?
5. किसे क्रुद्ध करना बुद्धिमानी नहीं है?
6. यमराज का घर किस दिशा में है?
7. दक्षिण की तरफ यात्रा करते हुए कवि को हमेशा किसकी याद आई?
8. आज जिधर भी पांव करके सोओ उधर ही कौन सी दिशा है?
9. सभी दिशाओं में यमराज कहाँ विराजते हैं?
10. यमराज की कौन-सी दिशा अब नहीं रही जो .............. जानती थी-
11. माँ अपने कष्टों के विषय में किसे बताती थी?
12. बचपन में कवि अपनी माँ से किसके घर का पता पूछता था?
😊😊😊
आपके टोटल मार्क्स कितने आए? ... कमेंट करना मत भूलना...!!!
12/12
ReplyDelete10/12
ReplyDeleteHi
ReplyDelete11
ReplyDelete