ल्हासा की ओर (पठित गद्यांश)

3

ल्हासा की ओर (पठित गद्यांश)






निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

1. वह नेपाल से तिब्बत जाने का मुख्य रास्ता है। फरी- कलिङपोङ का रास्ता जब नहीं खुला था, तो नेपाल ही नहीं हिंदुस्तान की भी चीजें इसी रास्ते तिब्बत जाया करती थीं। यह व्यापारिक ही नहीं सैनिक रास्ता भी था, इसीलिए जगह-जगह फौजी चौकियों और किले बने हुए हैं, जिनमें कभी चीनी पलटनरहा करती थी। आजकल बहुत से फ़ौजी मकान गिर चुके हैं। दुर्ग के किसी भाग में जहाँ किसानों ने अपना बसेरा बना लिया है, वहाँ पर कुछ आबाद दिखाई पड़ते हैं। ऐसा ही परित्यक्त एक चीनी किला था। हम वहाँ चाय पीने के लिए ठहरे। तिब्बत में यात्रियों के लिए बहुत सी तकलीफें भी हैं और कुछ आराम की बातें भी। वहाँ जाति-पाँति, छुआछूत का सवाल ही नहीं है और न औरतें परदा ही करती हैं। बहुत निम्नश्रेणी के भिखमंगों को लोग चोरी के डर से घर के भीतर नहीं आने देते; नहीं तो आप बिलकुल घर के भीतर चले जा सकते हैं। चाहे आप बिलकुल अपरिचित हों, तब भी घर की बहू या सासु को अपनी झोली में से चाय दे सकते हैं। वह आपके लिए उसे पका देगी। मक्खन । और सोडा-नमक दे दीजिए, वह चाय चोडी में कूटकर उसे । दूधवाली चाय के रंग की बना के मिट्टी के टोटीदार बरतन (खोटी) में रखके आपको दे देगी। यदि बैठक की जगह चूल्हे से दूर है और आपको डर है कि सारा मक्खन आपकी चाय में नहीं पड़ेगा, तो आप खुद जाकर चोडी में चाय मथकर ला सकते हैं। चाय का ग तैयार हो जाने पर फिर नमक-मक्खन डालने की जरूरत होती है।

प्रश्न
(क) नेपाल-तिब्बत मार्ग किस-किस काम आता था?
(ख) तिब्बत में यात्रियों के लिए आराम की बातें क्या थी?
(ग) नेपाल-तिब्बत मार्ग पर फौजी चौकियों और किले क्यों बने

उत्तर
(क) नेपाल-तिब्बत मार्ग व्यापारिक मार्ग होने के साथ-साथ । सैनिक रास्ता भी था। साथ ही यह आम आवागमन का भी मार्ग भी था।

(ख) तिब्बत में यात्रियों के लिए कई आराम की बातें थीं, जैसे । वहाँ जाति-पाँति, छुआछूत का सवाल ही नहीं है और न औरतें परदा ही करती हैं। चाहे आप बिलकुल अपरिचित हों, तब भी घर की बहू या सासू को अपनी झोली में से चाय दे सकते हैं। वह आपके लिए उसके पका देगी।

(ग) नेपाल-तिब्बत मार्ग पर अनेक फौजी चौकियों और किले बने हुए हैं क्योंकि पहले कभी यह सैनिक मार्ग था। इसलिए इसमें चीनी सैनिक रहा करते थे। आजकल इन किलों का । उपयोग किसान करते हैं।

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

2. अब हमें सबसे विकट डॉडा थोड्ला पार करना था। डॉडे तिब्बत में सबसे खतरे की जगहें हैं। सोलह-सत्रह हजार फीट की ऊँचाई होने के कारण उनके दोनों तरफ़ मीलों तक कोई गाँव- गिरॉव नहीं होते। नदियों के मोड़ और पहाड़ों के कोनों के कारण बहुत दूर तक आदमी को देखा नहीं जा सकता। डाकुओं के लिए यही सबसे । अच्छी जगह है। तिब्बत में गाँव में आकर खून हो जाए, तब तो खूनी को सज़ा भी मिल सकती है, लेकिन इन निर्जन स्थानों में मरे हुए आदमियों के लिए कोई परवाह नहीं करता। सरकार खुफ़िया-विभाग और पुलिस पर उतना खर्च नहीं करती और वहाँ गवाह भी तो कोई नहीं मिल सकता। डकैत पहिले आदमी को मार डालते हैं, उसके बाद देखते हैं कि कुछ पैसा है कि नहीं। हथियार का कानून न रहने के कारण यहाँ लाठी की तरह लोग। पिस्तौल, बंदूक लिए फिरते हैं। डाकू यदि जान से न मारे तो खुद उसे अपने प्राणों का खतरा है।

प्रश्न
(क) तिब्बत के डाँड़े खतरनाक क्यों हैं?
(ख) डॉड़े डाकुओं के लिए सबसे सुरक्षित जगह क्यों हैं?
(ग) तिब्बत में डाकू आदमियों को लूटने से पहले क्यों मार देते

उत्तर
(क) तिब्बत के डाँडे सोलह-सत्रह फुट की ऊँचाई पर स्थित हैं. जहाँ दूर-दराज तक कोई गाँव नहीं है। ये डाकुओं के छिपने की अच्छी जगह है, जिसके कारण वे खतरनाक हैं।

(ख) डॉडे डाकुओं के लिए सबसे सुरक्षित जगह हैं क्योंकि यहाँ दूर-दूर तक गाँव नहीं हैं, आबादी नहीं है। नदियों के मोड़ और पहाड़ों के कोनों के कारण बहुत दूर तक आदमी को देखा नहीं जा सकता। यहाँ पुलिस का भी कोई डर नहीं है, यही कारण है। कि डाकू इन्हें अपने लिए सुरक्षित जगह मानते हैं।

(ग) तिब्बत में हथियार रखने या न रखने के संबंध में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। डाकुओं को पता है कि यहाँ लोग पिस्तौल या बंदूक रखते हैं। इसलिए उन्हें अपनी जान का खतरा बना रहता है, इसलिए वे आदमियों को लूटने से पहले मार देते


Post a Comment

3Comments

If you have any doubts, Please let me know

  1. Useful and important part of syllabus. Best content on Google

    ReplyDelete
  2. Useful and important part of syllabus

    ReplyDelete
Post a Comment