NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 17 बच्चे काम पर जा रहे हैं | बच्चे काम पर जा रहे हैं (अभ्यास प्रश्न)
बच्चे काम पर जा रहे हैं (अभ्यास प्रश्न)
प्रश्न 1. कविता की पहली दो पंक्तियों को पढ़ने तथा विचार करने से आपके मन मस्तिष्क में जो चित्र उभरता है उसे लिखकर व्यक्त कीजिए।
सर्दियों में कोहरे से ढकी हुई सड़क पर छोटे बच्चों को काम पर जाते देखना निश्चय से ही चिंता का विषय है क्योंकि उनकी उम्र काम करने की नहीं बल्कि पढ़ने-लिखने और खेलने-कूदने की है। इन बच्चों को देखकर यह प्रश्न उत्पन्न होता है कि उनका बचपन कहाँ चला गया।
प्रश्न 2. कवि का मानना है कि बच्चों के काम पर जाने की भयानक बात को विवरण की तरह न लिखकर सवाल के रूप में पूछा जाना चाहिए कि 'काम पर क्यों जा रहे हैं बच्चे?' कवि की दृष्टि में उसे प्रश्न के रूप में क्यों पूछा जाना चाहिए?
छोटे बच्चों को काम पर भेजने का काम उनके माता-पिता या अभिभावकों का है। उनसे ही इस बात को लेकर प्रश्न पूछना चाहिए कि बच्चे काम पर क्यों जा रहे हैं? यदि बच्चे बचपन से ही काम करना शुरू कर देंगे तो उनके बचपन का क्या होगा। यह समय तो शिक्षा प्राप्त करने और खेलने-कूदने का है। कवि को पता है कि वह लोगों का ध्यान कोई विवरण प्रस्तुत करके नहीं खींच पाएगा। इसलिए समाज में प्रश्न पूछे जाने पर इसका समाधान कोई न कोई खोजेगा।
प्रश्न 3. सुविधा और मनोरंजन के उपकरणों से बच्चे वंचित क्यों है?
बच्चे सुविधाओं और मनोरंजन के उपकरणों से वंचित हैं क्योंकि उनके माता-पिता गरीब है और उनके पास रोजगार की अच्छे अवसर नहीं है। वे दिनभर मजदूरी करने के बाद भी भरपेट भोजन तक नहीं जुटा सकते। इसलिए वे बच्चों के लिए खिलौने नहीं खरीद सकते। यही कारण है कि बच्चे अपने माता-पिता के साथ काम करने जाते हैं ताकि वे दो वक्त की रोटी कमा सकें।
प्रश्न 4. दिन-प्रतिदिन के जीवन में हर कोई बच्चों को काम पर जाते देख रहा है। फिर भी किसी को कुछ अटपटा नहीं लगता। इस उदासीनता के क्या कारण हो सकते हैं?
आज आधुनिक युग में प्रत्येक मानव निजी सुखों तक सीमित है। उसके आसपास के लोग सुखी हैं या दुखी, उसे इस बात की चिंता नहीं है। आज सभी लोग स्वार्थ को सामने रखकर सोचते हैं। यही कारण है कि घरों, दुकानों तथा खेतों में जाकर छोटे-छोटे बच्चे काम करके कुछ कमा कर लाते हैं। सरकार भी इस दिशा में कोई रुचि नहीं रखती। माँ-बाप भी इसलिए खुश हो जाते हैं क्योंकि उनके बच्चे घर में कुछ कमा कर लाते हैं। इसलिए कोई भी उन्हें देखकर बेचैन नहीं होता।
प्रश्न 5. आपने अपने शहर में बच्चों को कब-कब और कहाँ-कहाँ काम करते हुए देखा है?
हमें अक्सर ढाबों, भोजनालयों व चाय की थड़ियों पर बच्चे काम करते हुए दिख जाते है। इसके अलावा बहुत लोगों के घरों में भी बच्चे काम करने आते हैं। दुकानों पर भी बच्चे दुकानदारों की मदद के लिए काम करते हैं। बहुत से बच्चे सड़क किनारे मोची का काम भी करते हैं और सड़कों पर भी छोटी-मोटी चीजें बेचते हुए भी बहुत बच्चे नजर आते हैं।
प्रश्न 6. बच्चों का काम पर जाना धरती के एक बड़े हादसे के समान क्यों है?
बच्चों का बचपन छीनकर उन्हें कोई काम करने के लिए बाध्य करना, मानवता के प्रति गंभीर अपराध है। ऐसा करके बच्चों का शोषण करना पाप भी है। इसे मानवता के प्रति एक बड़ा हादसा भी कहा जा सकता है। ऐसा करके हम प्रभु की सृष्टि के विकास-क्रम में अवरोध पैदा करते हैं जो एक निंदनीय कृत्य है।
If you have any doubts, Please let me know