Kartoos MCQ | Class 10 Kartoos MCQ | Kartoos Class 10th MCQ | Kartoos Class 10 Hindi MCQ | कारतूस MCQ

0

Kartoos MCQ | Class 10 Kartoos MCQ | Kartoos Class 10th MCQ | Kartoos Class 10 Hindi MCQ | कारतूस MCQ 


Q1- कारतूस कहानी के रचनाकार का नाम बताएं |





ANSWER= C) मुंशी प्रेम चंद

 

Q2- हबीब तनवीर का जन्म कब हुआ ?





ANSWER= B) १९२६ में

 

Q3- हबीब तनवीर का जन्म कहाँ पर हुआ ?





ANSWER= B) छत्तीसगढ़ रायपुर में

 

Q4- इन्होने स्नातक की उपाधि कहाँ से प्राप्त की ?





ANSWER= A) नागपुर से

 

Q5- हबीब तनवीर किस रूप में प्रसिद्ध थे ?





ANSWER= D) सभी

 

Q6- हबीब तनवीर की भाषा कौन सी है ?





ANSWER= C) उर्दू फ़ारसी मिश्रित हिंदी

 

Q7- कारतूस में तनवीर ने किसके चित्र को सजीव किया है ?





ANSWER= B) १७९९ के हिन्दुस्तान के वातावरण को

 

Q8- पाठ के अनुसार किसके अफ़साने सुनकर रॉबिनहुड के किये हुए कारनामे याद आते हैं ?





ANSWER= C) वज़ीर अली के

 

Q9- वज़ीर अली के दिल में किस के लिए नफरत थी ?





ANSWER= C) अंग्रेजो के लिए

 

Q10- पांच महीने किसकी हकूमत रही ?





ANSWER= C) वज़ीर अली की

 

Q11- पाठ के अनुसार किस जगह से अंग्रेजी प्रभाव को समाप्त कर दिया गया और कितने समय में ?





ANSWER= B) अवध के दरबार से ५ महीने में

 

Q12- कर्नल कलिंज की बात कौन सुन रहा था ?





ANSWER= C) लेफ्टिनेंट

 

Q13- सआदत अली किसके साथ मिल गए थे ?





ANSWER= B) अंग्रेजो के

 

Q14- सआदत अली ने अंग्रेजो को कितने रूपए दिए ?





ANSWER= C) १० लाख

 

Q15- कर्नल के अनुसार कौन मौज कर रहा है ?





ANSWER= C) सआदत अली

 

Q16- पूरी फ़ौज किस का पीछा कर रही है ?





ANSWER= C) वज़ीर अली का

 

Q17- “मुट्ठी भर आदमी मगर ये दम ख़म” ये शब्द किसके लिए कहे गए ?





ANSWER= B) वज़ीर अली

 

Q18- फ़ौज के साथ साथ कौन वज़ीर अली का पीछा कर रहा है ?





ANSWER= B) कर्नल कलिंज

 

Q19- वज़ीर अली को उसके पद से हटा कर कहाँ पहुंचा दिया गया ?





ANSWER= A) बनारस

 

Q20- वज़ीर अली ने किससे शिकायत की ?





ANSWER= A) ईस्ट इंडिआ कंपनी के वकील से

 

Q21- वज़ीर अली ने कंपनी से क्या शिकायत की ?





ANSWER= A) उसे बार बार कोलकत्ता न बुलाया जाये

 

Q22- वज़ीर अली ने कंपनी के वकील को क्यों मारा ?





ANSWER= A) उसने वज़ीर को बुरा भला कहा और उसकी ओर ध्यान नहीं दिया

 

Q23- वज़ीर अली अफ़साने सुन कर कर्नल को रोबिन हुड की याद क्यों आती है ?





ANSWER= A) वीरता और साहस के कारण

 

Q24- सआदत अली को तख़्त पर क्यों बैठाया गया ?





ANSWER= A) तांकि वो अंग्रेजी हकूमत को पैसे दे

 

Q25- सआदत अली कौन था ?





ANSWER= A) अवध के नवाब का भाई

 

Q26- सआदत अली ने किसके साथ गद्दारी की





ANSWER= B) अपने भाई के साथ

 

Q27- वज़ीर अली घागरा तक कैसे पहुंचा ?





ANSWER= A) आज़मग़ढ़ के शासक की मदद से

 

Q28- सवार के जाने के बाद कर्नल क्यों हक्का बक्का रह गया ?





ANSWER= A) वह स्वयं वज़ीर अली था

 

Q29- सिपाही वज़ीर अली से क्यों तंग आ चुके थे ?





ANSWER= A) क्यूंकि वह उनके हाथ नहीं आ रहा था

 

Q30- कर्नल कालिज का खेमा जंगल में क्यों लगा हुआ था ?





ANSWER= A) वज़ीर अली को पकड़ने के लिए

 

Q31- कंपनी के खिलाफ सारे हिन्दुस्तान में क्या दौड़ गया था ?





ANSWER= A) अंग्रेजी शासन को हटाने की लहर

 

Q32- कर्नल कालिज को खेमे की तरफ कौन आता दिखाई दिया ?





ANSWER= B) एक सवार

 

Q33- सवार ने कर्नल से कारतूस कैसे लिए ?





ANSWER= B) बन्दूक दिखा कर

 

Q34- ऐसी उड़ती हुई धुल से प्रतीत होता है जैसे की एक पूरा काफिला चला आ रहा है … यह कथन किसका है ?





ANSWER= A) कर्नल कालिज का

 

Q35- कंपनी के वकील का क़त्ल किसने किया ?





ANSWER= A) वज़ीर अली ने

 

Q36- वज़ीर अली का एक मात्र उद्देश्य ?





ANSWER= C) अंग्रेजो को भारत से बाहर निकालना

 

Q37- वज़ीर अली कैसा सिपाही था ?





ANSWER= D) सभी

 

Q38- ब्रिटिश सरकार का मुकाबला थोड़े से सिपाहिओं के साथ कौन करने को तैयार था ?





ANSWER= A) वज़ीर अली

 

Q39- कलिंज क्या देख कर हक्का बक्का रह गया ?





ANSWER= C) वज़ीर अली की निडरता देख कर

 

Q40- कंपनी से क्या तात्पर्य है ?





ANSWER= A) ईस्ट इंडिया कंपनी

 


  😊😊😊

आपके टोटल मार्क्स कितने आए? ... कमेंट करना मत भूलना...!!!


Post a Comment

0Comments

If you have any doubts, Please let me know

Post a Comment (0)