Hasi ki Chot Class 11 Hindi MCQ | Hansi ki Chot MCQ | Class 11 Hindi Chapter Hasi ki Chot MCQ | हंसी की चोट MCQ
1. कवि देव का पूरा नाम क्या था ?
2. कवि देव को सर्वाधिक संतुष्टि किस आश्रयदाता के यहाँ हुई ?
3. हँसी की चोट शीर्षक कविता में प्रमुख रस कौनसा है ?
4. “साँसनि ही सौं समीर गयो अरु आसुँन सब नीर गयो ढरि" पंक्ति में कौनसा अलंकार है ?
5. हंसी की चोट कविता में गोपियाँ किसको लक्ष्य करके अपनी बातें कह रही हैं ?
6. गोपियों के सम्बंध में निम्नलिखित में से सही कथन का चयन करें
7. जा दिन तै मुख फेरि हँसि हेरि हियो जु लियो हरि जू हरि पंक्ति में निहित अलंकार बताइये
8. गोपियों में श्रीकृष्ण के मिलने की आशा में पंच तत्वों में से कौनसा तत्व बाकी रह गया है ?
9. 'हेरि हियो जु लियो हरि जू हरि' पंक्ति में 'हरि' शब्द के दो अर्थ कौन कौन से है ?
10. कृष्ण के गोपियों से मुँह फेर लेने का क्या आशय है?
11. कृष्ण द्वारा गोपियों को छोड़कर जाने के कारण गोपियों की क्या दशा हुई ?
12. कृष्ण गोपियों का क्या चुरा ले गए
😊😊😊
Sir 10 question ka answer is wrong... 12/12
ReplyDelete