Laghu Katha Class 12 MCQ | Laghu Katha Sher Pehchan Chaar Haath Sajha MCQ | Class 12 Laghu Katha Sher Pehchan Chaar Haath Sajha MCQ | शेर पहचान चार हाथ साझा Class 12 MCQ
1. शेर किसका प्रतीक है?
ANSWER=
(b) व्यवस्था का
2. जानवर किसका प्रतीक है ?
ANSWER=
(a) आम जनता का
3. लोमड़ी को क्या बताया गया था?
ANSWER=
(c) वहाँ रोजगार का दफ्तर है
4. गधे को क्या लालच दी गई ?
ANSWER=
(d) शेर के मुंह में घास का मैदान है
5. शेर के पेट में जंगल के सभी जानवर किस कारण समाते चले जा रहे थे ?
ANSWER=
(b) प्रलोभन
6. निरंकुश राजा के होने का क्या परिणाम होगा?
ANSWER=
(a) राज्य में अव्यवस्था फैलेगी
7. मिल मालिक ने किस प्रकार के हाथ मज़दूरों को फिट करवाने का प्रयास किया?
ANSWER=
(c) लोहे के हाथ
8. शेर कैसी लघुकथा है ?
ANSWER=
(a) प्रतीकात्मक और व्यंग्यात्मक
9. कुत्तों से क्या कहा गया ?
ANSWER=
(b) शेर का मुँह निर्वाण का एकमात्र मार्ग है
10. लेखक शेर के कार्यालय क्यों जाता है ?
ANSWER=
(d) सच्चाई का पता करने
11. राजा ने पहला हुकुम क्या निकाला है ?
ANSWER=
(c) राज्य में सब लोग अपनी आंखें बंद रखेंगे
12. पहचान लघु कथा के माध्यम से लेखक क्या बताना चाहता है?
ANSWER=
(a) राजा अंधी, बहरी और गूंगी जनता को पसंद करता है
13. राजा ने दूसरा हुकुम क्या निकाला?
ANSWER=
(c) सभी अपने कानों में पिघला हुआ शीशा डलवा ले
14. चार हाथ लघु कथा क्या उजागर करती है ?
ANSWER=
(d) पूंजीपतियों द्वारा मजदूरों के शोषण
15. एक मिल मालिक ने अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए क्या तरकीब निकाली ?
ANSWER=
(c) मिलकर मजदूरों के चार हाथ
16. हाथी पूरे जंगल में घूम कर क्या डुग्गी पीट आया ?
ANSWER=
(d) गन्ने में उसका हिस्सा है कोई जानवर खेत को नुकसान ना पहुँचाए
17. किसान क्या चाहता था ?
ANSWER=
(d) फसल आधी आधी बाँटी जाए
(d) फसल आधी आधी बाँटी जाए
ANSWER=
(c) मजदूरों का वेतन आधा कर दिया और दोगने मजदूर रख लिए
😊😊😊
आपके टोटल मार्क्स कितने आए? ... कमेंट करना मत भूलना...!!!
If you have any doubts, Please let me know