Patjhad Mein Tooti Pattiyan MCQ | Class 10 Patjhad Mein Tooti Pattiyan Question Answer MCQ | पतझड़ में टूटी पत्तियाँ Class 10 MCQ

0

Patjhad Mein Tooti Pattiyan MCQ | Class 10 Patjhad Mein Tooti Pattiyan Question Answer MCQ | पतझड़ में टूटी पत्तियाँ Class 10 MCQ


Q1- पतझर में टूटी पत्तियाँ का लेखक कौन है ?





ANSWER= A) रवीन्द्र केलेकर

 

Q2- केलेकर का जन्म कब हुआ?





ANSWER= A) ७ मार्च १९२५ को

 

Q3- केलेकर का जन्म कहाँ हुआ ?





ANSWER= A) कोंकण में

 

Q4- छात्र जीवन में केलेकर का झुकाव किस ओर था ?





ANSWER= A) गोवा मुक्ति आंदोलन में

 

Q5- केलेकर किस दर्शन से प्रभावित थे ?





ANSWER= A) गाँधीवादी दर्शन से

 

Q6- केलेकर ने हिंदी के अलावा और किन भाषाओं में लिखा ?





ANSWER= A) कोंकणी और मराठी

 

Q7- केलेकर की प्रमुख रचनाओं के नाम बताएं |





ANSWER= D) सभी

 

Q8- पतझर में टूटी पत्तिओं में दो प्रसंगो के माध्यम से लेखक ने किस बात की प्रेरणा दी है ?





ANSWER= A) सक्रिय नागरिक बनने की

 

Q9- झेन की देन में लेखक जापानी लोगों के बारे में क्या कहता है ?





ANSWER= A) जापानी लोगो को मानसिक बीमारिया अधिक हैं

 

Q10- लेखक के अनुसार कुछ लोग गाँधी जी को क्या कहते हैं ?





ANSWER= B) प्रैक्टिकल आईडियलिस्ट

 

Q11- कौन से सोने को शुद्ध कहा जाता है ?





ANSWER= B) २४ कैरट का

 

Q12- लेखक को टी सेरेमनी में कौन लेकर गया था ?





ANSWER= C) उसका दोस्त

 

Q13- चाय पीने की जापानी विधि को क्या कहते हैं ?





ANSWER= A) चा – नो – यू

 

Q14- लेखक को चाय के पानी के उबलने की आवाज़ स्पष्ट क्यों सुनाई दे रही थी ?





ANSWER= B) शांत वातावरण के कारण

 

Q15- चाय पीने के बाद लेखक को कैसा अनुभव हुआ ?





ANSWER= C) शांत और सुखद जैसे अनंतकाल में हो

 

Q16- शुद्ध सोना किस बात का प्रतीक है ?





ANSWER= C) आदर्शवादी लोगो का

 

Q17- गिन्नी किस लिए चमकती है ?





ANSWER= A) पीतल की मिलावट के कारण

 

Q18- सोने के आभूषणों में किस चीज की मिलावट होती है ?





ANSWER= C) ताम्बे की

 

Q19- लेखक और उसके मित्र कहाँ गए थे ?





ANSWER= B) टी सेरेमनी में

 

Q20- हमेशा सजग कौन रहता है ?





ANSWER= C) व्यवहारवादी

 

Q21- व्यवहारवादी लोगों का समाज को क्या योगदान है ?





ANSWER= C) समाज को गिराया है

 

Q22- समाज को शाश्वत मूल्य किसने दिए हैं ?





ANSWER= B) आदर्शवादी लोगों ने

 

Q23- शुद्ध सोने और गिन्नी के सोने में क्या अंतर है ?





ANSWER= C) शुद्ध सोना बिना मिलावट के और गिन्नी ताम्बे की मिलावट के साथ होता है

 

Q24- जापानी में चाय पीने की विधी को क्या कहा जाता है ?





ANSWER= A) चा – नो -यू

 

Q25- शुद्ध आदर्शों की तुलना किसके साथ की गयी है ?





ANSWER= C) शुद्ध सोने के साथ

 

Q26- जपानिओ के दिमाग में स्पीड का इंजन होने से क्या भाव है ?





ANSWER= C) उनका दिमाग बहुत तेज़ गति से चलता है

 

Q27- शाश्वत मूल्य कौन से हैं ?





ANSWER= D) सभी

 

Q28- टी सेरेमनी में कितने लोगों को प्रवेश दिया जाता है ?





ANSWER= C) तीन लोगों को

 

Q29- टी सेरेमनी में केवल तीन लोगों को प्रवेश क्यों दिया जाता है ?





ANSWER= C) ताकि शान्ति भंग न हो

 

Q30- प्रैक्टिकल आइडियलिस्ट किसे कहते हैं ?





ANSWER= C) शुद्ध आदर्शों के साथ व्यवहारिकता के प्रयोग करने वाले को

😊😊😊

आपके टोटल मार्क्स कितने आए? ... कमेंट करना मत भूलना...!!!


Post a Comment

0Comments

If you have any doubts, Please let me know

Post a Comment (0)