Patjhad Mein Tooti Pattiyan MCQ | Class 10 Patjhad Mein Tooti Pattiyan Question Answer MCQ | पतझड़ में टूटी पत्तियाँ Class 10 MCQ
Q1- पतझर में टूटी पत्तियाँ का लेखक कौन है ?
Q2- केलेकर का जन्म कब हुआ?
Q3- केलेकर का जन्म कहाँ हुआ ?
Q4- छात्र जीवन में केलेकर का झुकाव किस ओर था ?
Q5- केलेकर किस दर्शन से प्रभावित थे ?
Q6- केलेकर ने हिंदी के अलावा और किन भाषाओं में लिखा ?
Q7- केलेकर की प्रमुख रचनाओं के नाम बताएं |
Q8- पतझर में टूटी पत्तिओं में दो प्रसंगो के माध्यम से लेखक ने किस बात की प्रेरणा दी है ?
Q9- झेन की देन में लेखक जापानी लोगों के बारे में क्या कहता है ?
Q10- लेखक के अनुसार कुछ लोग गाँधी जी को क्या कहते हैं ?
Q11- कौन से सोने को शुद्ध कहा जाता है ?
Q12- लेखक को टी सेरेमनी में कौन लेकर गया था ?
Q13- चाय पीने की जापानी विधि को क्या कहते हैं ?
Q14- लेखक को चाय के पानी के उबलने की आवाज़ स्पष्ट क्यों सुनाई दे रही थी ?
Q15- चाय पीने के बाद लेखक को कैसा अनुभव हुआ ?
Q16- शुद्ध सोना किस बात का प्रतीक है ?
Q17- गिन्नी किस लिए चमकती है ?
Q18- सोने के आभूषणों में किस चीज की मिलावट होती है ?
Q19- लेखक और उसके मित्र कहाँ गए थे ?
Q20- हमेशा सजग कौन रहता है ?
Q21- व्यवहारवादी लोगों का समाज को क्या योगदान है ?
Q22- समाज को शाश्वत मूल्य किसने दिए हैं ?
Q23- शुद्ध सोने और गिन्नी के सोने में क्या अंतर है ?
Q24- जापानी में चाय पीने की विधी को क्या कहा जाता है ?
Q25- शुद्ध आदर्शों की तुलना किसके साथ की गयी है ?
Q26- जपानिओ के दिमाग में स्पीड का इंजन होने से क्या भाव है ?
Q27- शाश्वत मूल्य कौन से हैं ?
Q28- टी सेरेमनी में कितने लोगों को प्रवेश दिया जाता है ?
Q29- टी सेरेमनी में केवल तीन लोगों को प्रवेश क्यों दिया जाता है ?
Q30- प्रैक्टिकल आइडियलिस्ट किसे कहते हैं ?
😊😊😊
If you have any doubts, Please let me know