Patjhad Mein Tooti Pattiyan MCQ | Class 10 Patjhad Mein Tooti Pattiyan Question Answer MCQ | पतझड़ में टूटी पत्तियाँ Class 10 MCQ
Q1- पतझर में टूटी पत्तियाँ का लेखक कौन है ?
Q2- केलेकर का जन्म कब हुआ?
Q3- केलेकर का जन्म कहाँ हुआ ?
Q4- छात्र जीवन में केलेकर का झुकाव किस ओर था ?
Q5- केलेकर किस दर्शन से प्रभावित थे ?
Q6- केलेकर ने हिंदी के अलावा और किन भाषाओं में लिखा ?
Q7- केलेकर की प्रमुख रचनाओं के नाम बताएं |
Q8- पतझर में टूटी पत्तिओं में दो प्रसंगो के माध्यम से लेखक ने किस बात की प्रेरणा दी है ?
Q9- झेन की देन में लेखक जापानी लोगों के बारे में क्या कहता है ?
Q10- लेखक के अनुसार कुछ लोग गाँधी जी को क्या कहते हैं ?
Q11- कौन से सोने को शुद्ध कहा जाता है ?
Q12- लेखक को टी सेरेमनी में कौन लेकर गया था ?
Q13- चाय पीने की जापानी विधि को क्या कहते हैं ?
Q14- लेखक को चाय के पानी के उबलने की आवाज़ स्पष्ट क्यों सुनाई दे रही थी ?
Q15- चाय पीने के बाद लेखक को कैसा अनुभव हुआ ?
Q16- शुद्ध सोना किस बात का प्रतीक है ?
Q17- गिन्नी किस लिए चमकती है ?
Q18- सोने के आभूषणों में किस चीज की मिलावट होती है ?
Q19- लेखक और उसके मित्र कहाँ गए थे ?
Q20- हमेशा सजग कौन रहता है ?
Q21- व्यवहारवादी लोगों का समाज को क्या योगदान है ?
Q22- समाज को शाश्वत मूल्य किसने दिए हैं ?
Q23- शुद्ध सोने और गिन्नी के सोने में क्या अंतर है ?
Q24- जापानी में चाय पीने की विधी को क्या कहा जाता है ?
Q25- शुद्ध आदर्शों की तुलना किसके साथ की गयी है ?
Q26- जपानिओ के दिमाग में स्पीड का इंजन होने से क्या भाव है ?
Q27- शाश्वत मूल्य कौन से हैं ?
Q28- टी सेरेमनी में कितने लोगों को प्रवेश दिया जाता है ?
Q29- टी सेरेमनी में केवल तीन लोगों को प्रवेश क्यों दिया जाता है ?
Q30- प्रैक्टिकल आइडियलिस्ट किसे कहते हैं ?
😊😊😊


25 correct
ReplyDelete30 correct sir thank you., i am attending this after seeing your line by line explanation
ReplyDelete30 correct, thank you sir, just watched the line by line explaination
ReplyDelete17 question ka answer wrong hai
ReplyDelete24 correct
ReplyDeletesir question no 17, i think answer should be B. it is given in the second line of the chapter. If i am wrong, please let me know sir. Thankyou so much.
ReplyDelete