Patjhad Mein Tooti Pattiyan MCQ | Class 10 Patjhad Mein Tooti Pattiyan Question Answer MCQ | पतझड़ में टूटी पत्तियाँ Class 10 MCQ

4

Patjhad Mein Tooti Pattiyan MCQ | Class 10 Patjhad Mein Tooti Pattiyan Question Answer MCQ | पतझड़ में टूटी पत्तियाँ Class 10 MCQ


Q1- पतझर में टूटी पत्तियाँ का लेखक कौन है ?





ANSWER= A) रवीन्द्र केलेकर

 

Q2- केलेकर का जन्म कब हुआ?





ANSWER= A) ७ मार्च १९२५ को

 

Q3- केलेकर का जन्म कहाँ हुआ ?





ANSWER= A) कोंकण में

 

Q4- छात्र जीवन में केलेकर का झुकाव किस ओर था ?





ANSWER= A) गोवा मुक्ति आंदोलन में

 

Q5- केलेकर किस दर्शन से प्रभावित थे ?





ANSWER= A) गाँधीवादी दर्शन से

 

Q6- केलेकर ने हिंदी के अलावा और किन भाषाओं में लिखा ?





ANSWER= A) कोंकणी और मराठी

 

Q7- केलेकर की प्रमुख रचनाओं के नाम बताएं |





ANSWER= D) सभी

 

Q8- पतझर में टूटी पत्तिओं में दो प्रसंगो के माध्यम से लेखक ने किस बात की प्रेरणा दी है ?





ANSWER= A) सक्रिय नागरिक बनने की

 

Q9- झेन की देन में लेखक जापानी लोगों के बारे में क्या कहता है ?





ANSWER= A) जापानी लोगो को मानसिक बीमारिया अधिक हैं

 

Q10- लेखक के अनुसार कुछ लोग गाँधी जी को क्या कहते हैं ?





ANSWER= B) प्रैक्टिकल आईडियलिस्ट

 

Q11- कौन से सोने को शुद्ध कहा जाता है ?





ANSWER= B) २४ कैरट का

 

Q12- लेखक को टी सेरेमनी में कौन लेकर गया था ?





ANSWER= C) उसका दोस्त

 

Q13- चाय पीने की जापानी विधि को क्या कहते हैं ?





ANSWER= A) चा – नो – यू

 

Q14- लेखक को चाय के पानी के उबलने की आवाज़ स्पष्ट क्यों सुनाई दे रही थी ?





ANSWER= B) शांत वातावरण के कारण

 

Q15- चाय पीने के बाद लेखक को कैसा अनुभव हुआ ?





ANSWER= C) शांत और सुखद जैसे अनंतकाल में हो

 

Q16- शुद्ध सोना किस बात का प्रतीक है ?





ANSWER= C) आदर्शवादी लोगो का

 

Q17- गिन्नी किस लिए चमकती है ?





ANSWER= A) पीतल की मिलावट के कारण

 

Q18- सोने के आभूषणों में किस चीज की मिलावट होती है ?





ANSWER= C) ताम्बे की

 

Q19- लेखक और उसके मित्र कहाँ गए थे ?





ANSWER= B) टी सेरेमनी में

 

Q20- हमेशा सजग कौन रहता है ?





ANSWER= C) व्यवहारवादी

 

Q21- व्यवहारवादी लोगों का समाज को क्या योगदान है ?





ANSWER= C) समाज को गिराया है

 

Q22- समाज को शाश्वत मूल्य किसने दिए हैं ?





ANSWER= B) आदर्शवादी लोगों ने

 

Q23- शुद्ध सोने और गिन्नी के सोने में क्या अंतर है ?





ANSWER= C) शुद्ध सोना बिना मिलावट के और गिन्नी ताम्बे की मिलावट के साथ होता है

 

Q24- जापानी में चाय पीने की विधी को क्या कहा जाता है ?





ANSWER= A) चा – नो -यू

 

Q25- शुद्ध आदर्शों की तुलना किसके साथ की गयी है ?





ANSWER= C) शुद्ध सोने के साथ

 

Q26- जपानिओ के दिमाग में स्पीड का इंजन होने से क्या भाव है ?





ANSWER= C) उनका दिमाग बहुत तेज़ गति से चलता है

 

Q27- शाश्वत मूल्य कौन से हैं ?





ANSWER= D) सभी

 

Q28- टी सेरेमनी में कितने लोगों को प्रवेश दिया जाता है ?





ANSWER= C) तीन लोगों को

 

Q29- टी सेरेमनी में केवल तीन लोगों को प्रवेश क्यों दिया जाता है ?





ANSWER= C) ताकि शान्ति भंग न हो

 

Q30- प्रैक्टिकल आइडियलिस्ट किसे कहते हैं ?





ANSWER= C) शुद्ध आदर्शों के साथ व्यवहारिकता के प्रयोग करने वाले को

😊😊😊

आपके टोटल मार्क्स कितने आए? ... कमेंट करना मत भूलना...!!!


Post a Comment

4Comments

If you have any doubts, Please let me know

  1. 30 correct sir thank you., i am attending this after seeing your line by line explanation

    ReplyDelete
  2. 30 correct, thank you sir, just watched the line by line explaination

    ReplyDelete
  3. 17 question ka answer wrong hai

    ReplyDelete
Post a Comment